हाल ही में बिहार में खनन माफिया की गुंडागर्दी और माफिया राज का कई उदाहरण लोगों को देखने को मिला है. इन मामले मे बिहार सरकार और उनके मुलाजिम बड़े बड़े दाबे भी करती रही है, पर क्या सचमुच मे सरकार अवैध खनन को रोक पाने मे सफल है या इसको लेकर गंभीर है तो इसका उदाहरण आपको बेगूसराय मे देखने को मिल जायेगा. जहां रात के अंधेरे में मिट्टी की कटाई और बिक्री का काम बेखौफ होकर किया जा रहा है.