केंद्र सरकार के गठन पर विपक्ष के द्वारा उठाये जा रहे सवाल पर बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने कहा कि विपक्ष का काम ही है सवाल खड़े करना. लेकिन उसकी आलोचना में नहीं करूंगा. इस तौर पर जो सरकार बनी है और हमारे नेता ने जो निर्णय लिया है उस पर हम लोग चलते हैं और चलते रहेंगे. वहीं सरकार बन गई लेकिन कितने साल सरकार चलेगी बैसाखी के सहारे विपक्ष के सवाल पर जमा खान ने कहा कि आपसी सौहार्द पर यह सरकार बनी है. नीतीश कुमार इसमें शामिल है. इस सरकार को हम लोग 5 साल चलाएंगे. नीतीश सरकार ने जो सपोर्ट किया है आगे भी करते रहेंगे. जानिए और क्या कहा बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने.