पटना में बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने स्पष्ट किया कि बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की परीक्षा 13 दिसंबर को निर्धारित समय पर ही होगी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस परीक्षा को लेकर भ्रांतियाँ फैला रहे थे, लेकिन आयोग ने छात्रों के बीच पूरी तरह से स्पष्टता दी है. परमार रवि ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और लगभग 4.83 लाख छात्र 950 केंद्रों पर परीक्षा देंगे. सभी केंद्रों पर 30,000 सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाए गए हैं ताकि परीक्षा पारदर्शी तरीके से हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग अफवाह फैला रहे हैं, उनके खिलाफ साइबर क्राइम की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.