Mukesh Sahni Dance Video: पूर्व मंत्री और VIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी का एक डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो दरभंगा में 2 दिसंबर को VIP पार्टी के नेता बैजनाथ साहनी के पुत्र की शादी के दौरान का है. वीडियो में मुकेश सहनी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बॉलीवुड गाने "मुझसे शादी करोगी" की धुन पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो 22 सेकंड का है और इसके वायरल होते ही पार्टी समर्थकों और सोशल मीडिया यूजर्स में चर्चा का विषय बन गया है. शादी समारोह में मुकेश सहनी का यह अंदाज दर्शाता है कि वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ न केवल राजनीतिक कार्यक्रमों में, बल्कि निजी समारोहों में भी बेहद उत्साही रहते हैं. इस वायरल वीडियो ने उनके समर्थन को लेकर एक नया माहौल बना दिया है.