Supaul News: बिहार के सुपौल में दो-तीन दिनों की बारिश के बाद ही सड़क निर्माण में बरती गई अनियमितता की पोल खुल गई है. बता दें कि हल्की सी बारिश के बाद ही कई जगहों पर सड़क टूट गई है. जिससे कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. यही आलम राघोपुर प्रखंड के धरहरा का भी है. जहां बारिश हुई नहीं कि सड़क ढह गई. बता दें कि यह सड़क एन एच 106 किसान चौक से भीमशंकर मादेव स्थान को धरहरा को जोड़ती है. इस घटना के बाद लोगों ने सरकार और संबंधित विभाग से सड़क निर्माण के जांच की मांग की है. देखें वीडियो.