भागलपुर: भागलपुर में नगर निगम के अधिकारियों ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए गंगा नदी में प्रतिमाओं का विसर्जन कराया. घेरा बनाकर प्रतिमाओं का विसर्जन तो किया गया, लेकिन प्रतिमाओं के केमिकल गंगा के पानी में घुल गए, जिससे डॉल्फिन अभ्यारण्य क्षेत्र की डॉल्फिनों पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है. एनजीटी ने गंगा में केमिकल जाने से रोकने के लिए कृत्रिम तालाब में विसर्जन का निर्देश दिया था, लेकिन नगर निगम द्वारा बनाए गए तालाब बड़ी प्रतिमाओं के लिए पर्याप्त नहीं थे. इसके चलते गंगा में बांस और टिन शेड का घेरा बनाकर विसर्जन कराया गया. 2019 में भी इस तरह के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की गई थी. अब देखना होगा कि सरकार नगर निगम के खिलाफ क्या कदम उठाती है.