बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से एनडीए में आने का ऑफर मिला है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता राम दास अठावले ने सीएम नीतीश कुमार को एनडीए में आने का ऑफर दिया है. राम दास अठावले ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को विपक्षी एकता की मीटिंग में नहीं जाना चाहिए था. राम दास अठावले ने नीतीश कुमार की खुलकर तारीफ भी की है.