Nitish Kumar Yatra Politics: बिहार की राजनीति में यात्रा निकालने की कहानी पुरानी है. कभी राजद अध्यक्ष लालू यादव ने बीजेपी की राम मंदिर रथ यात्रा को बिहार में रोक दिया था और लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार करवा दिया था. लालू यादव उस वक्त बिहार के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. उनके इसका फायदा ये मिला कि बिहार का मुसलमान राजद का सॉलिड वोटबैंक बन गया. बिहार की राजनीति में राजद का माय फैक्टर अब तक अटूट बना हुआ है. इसकी काट न तो अबतक नीतीश कुमार ढूंढ पाए और ना ही भाजपा. इसके बाद नीतीश कुमार ने लालू यादव के खिलाफ मोर्चा खोला और पूरे प्रदेश में घूमकर जनता का समर्थन हासिल किया. 2005 में नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर लालू यादव को सत्ता से दूर कर दिया और खुद सीएम बने. देखें वीडियो.