NDA Seat Sharing Bihar: बिहार में एनडीए सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत के बीच सियासी पारा चढ़ गया है. एनडीए में सीट शेयरिंग का मसला नहीं सुलझ पाया है. एनडीए के कई सहयोगी दल होने के कारण अभी तक सीट बंटवारे का कोई फॉर्मूला नहीं बन पाया है. उपेन्द्र कुशवाहा और चिराग पासवान को मनाने के बाद अब जीतन राम मांझी को मनाने की कोशिश की जा रही है. इसी सिलसिले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंत्री संतोष सुमन से मुलाकात की है.