नगर आयुक्त पटना ने कई कदम उठाए हैं शहर के सौंदर्य करण को लेकर पटना के नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने राजधानी पटना को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने के लिए कई सारे अभियानों की शुरुआत की है. पटना शहर में 600 से अधिक ऐसे पॉइंट्स को चिन्हित किया गया है जहां पहले कूड़े का अंबार हुआ करता था और आज सफाई का आलम यह है कि अधिकारी और जन प्रतिनिधि उसी स्थान पर बैठकर सांकेतिक तौर पर भोजन ग्रहण कर रहे हैं. देखें पटना के नगर आयुक्त और स्मार्ट सिटी के एमडी अनिमेष पाराशर (MD Animesh Parashar) से खास बातचीत.