PM Garib Kalyan Anna Yojana: अगले महीने दिसंबर में खत्म हो रही पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना पर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने अगले पांच साल तक इसे जारी रखने का फैसला किया है. पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक सभा को संबोधित करते हुए ये बड़ा ऐलान किया. पीएम मोदी ने वहां कहा कि जब पूरी दुनिया में खाद्यान्न संकट था, तब हमने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की थी और आज भी वह योजना बदस्तूर जारी है. हम दिसंबर में खत्म हो रही योजना को अगले 5 साल के लिए बढ़ा रहे हैं. आइए जानते हैं कौन उठा सकता है पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ.