PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि योजना देश की सबसे बड़ी महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार देश के 12 करोड़ से अधिक किसानों को आर्थिक मदद देती है. मोदी सरकार ने फरवरी 2019 में इस योजना की शुरूआत की थी. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में 6 हजार रुपए दी जाती है. ये पैसे साल में तीन बार 2-2 हजार रुपए की किस्तों में दी जाती है. अब तक इस योजना की 15 किस्तें पात्र किसानों को भेजी जा चुकी है. अन्नदाताओं को अब 16वीं किस्त का इंतजार है. बता दें कि 16वीं किस्त को लेकर मोदी सरकार ने कुछ प्रक्रियाओं को अनिवार्य कर दिया है. इसका मकसद पीएम किसान योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकना है. सरकार ने ये साफ कर दिया है कि जिन किसानों का फेस ऑथेंटिकेशन नहीं होगा. उनका पैसा नहीं आएगा. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि घर बैठे फेस ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया को आप कैसे आसानी से पूरा करे सकते हैं.