बेगुसराय में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के सीएम पद से इस्तीफे पर बयान देते हुए कहा कि आज जो घटना क्रम हुआ, हम पहले से ही कह रहे थे कि ऐसा होगा. प्रशांत किशोर ने यह भी दावा किया है कि अभी बना गठबंधन लोकसभा चुनाव के बाद छह महीने तक नहीं टिक पाएगा. यह लिखकर रख लीजिए कि विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार फिर बदलेंगे.