राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का तीन दिवसीय झारखंड दौरा देवघर से शुरू होने जा रहा है. 24 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवघर पहुंचेंगी और बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. इसको लेकर देवघर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं भारी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है ताकि विधि व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था पर नियंत्रण रखा जा सके.