Ramlila 2022: नवरात्र का समय चल रहा है, एक तरफ आदिशक्ति की उपासना हो रही है तो दूसरी तरफ रामलीलाएं भी जारी हैं. अगर आपने कभी भी रामलीला देखी हो, तो ध्यान दिया होगा कि इसके पहले दिन न श्रीराम की, न रावण की और न ही विष्णु जी की कथा सुनाई जाती है, बल्कि सबसे पहले एक राजा की कहानी सुनाई जाती है. असल में यही राजा, रामकथा के होने और रामायण लिखे जाने की वजह है. तुलसी दास ने भी मानस में इस प्रसंग का जिक्र सबसे पहले किया है.