पटनावासियों को आज रेलवे की ओर से खास तोहफा मिला है. आर ब्लॉक और मीठापुर के बीच रेल फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन सांसद रविशंकर प्रसाद ने किया. इस मौके पर स्थानीय विधायक नितिन नवीन और पूर्व विधायक सतीश कुमार मौजूद थे. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस फुट ओवर ब्रिज के बनने से दोनों तरफ के स्थानीय लोगों को काफी सुविधा होगी. उन्होंने रेलवे से लाइटिंग और ऊपरी शेड बनाने का भी अनुरोध किया.