सीतामढ़ी के नवनिर्वाचित सांसद देवेश चंद्रा के विवादित बयान की आलोचना करते हुए आरजेडी प्रत्याशी अर्जुन राय ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी सोच वाला सांसद जिले का प्रतिनिधित्व करेगा. किसी जाति समुदाय को निशाना बनाना संविधान के खिलाफ है. सीएम नीतीश कुमार को अपने सांसद को शिक्षित करने की जरूरत है.