पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. जिसके बाद जिला प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराए जाने को लेकर तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गए है. मतदान कर्मी को चुनाव सामाग्री देकर रवाना किए जाने की दिशा में तैयारी शुरू किया है. जिले के कुल 530 मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी और मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस जवान को उनके निर्धारित मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया है.