Snakes Making Love In Sawan: बगहा से सटे रतन माला गांव में सावन माह के पहले ही दिन नाग नागिन के प्रेम मिलन का ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां गांव के एक बगीचे में नाग-नागिन का जोड़ा करीब आधे घंटे तक प्रेम मिलन में मग्न रहा. जैसे ही इसकी जानकारी लोगों तक पहुंची तो इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग वीडियो बनाने लगे. ऐसे में नाग-नागिन के प्रेम मिलन में खलल पड़ गया और ये जोड़े झाड़ियों में गायब हो गए. ग्रामीणों के अनुसार सावन माह में भगवान शंकर महादेव की पूजा की जाती है। और उनके साथ नाग की भी पूजा की जाती है। नाग-नागिन का जोड़ा बहुत कम देखने को मिलता है और इनका भी प्रेम मिलन होता होगा। सावन में इनका दिखना किसी आश्चर्य से कम नहीं होता है. ग्रामीणों के मुताबिक यह सांप गेहुंआ सांप का जोड़ा था, जो काफी जहरीला और कोबरा होता है.