मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई तो परिवार वालों के पास इतना पैसा नहीं था कि वह वाहन किराए पर लेकर शव को गांव ले जा सके. दरअसल, निजी वाहन चलाने वालों ने और पैसे मांगे, जो उनके पास नहीं थे. मजबूरन लाचार बेटे को अपनी मां के शव को मोटरसाइकिल पर बांधकर 80 किमी दूर अपने गांव ले जाना पड़ा.