सीवान रेलवे स्टेशन पर अचानक यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. छठ पूजा खत्म होते ही दूसरे राज्यों में रहने वाले लोगों का जाना शुरू हो गया है. ऐसे में यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की करनी पड़ती है. यात्री ट्रेन में सीट के लिए मारामारी करते दिखे. जनरल बोगियों की स्थिति बद से बदतर दिखी. महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की भारी भीड़ को सीवान आरपीएफ द्वारा सफलतापूर्वक नियंत्रित किया गया. सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ इंस्पेक्टरों व सुरक्षा बलों द्वारा सभी ट्रेनों की सघन तलाशी ली गयी. आपको बता दें कि सीवान रेलवे स्टेशन के साथ-साथ मैरवा, दरौंदा, जीरादेई और महाराजगंज स्टेशनों पर सुबह से शाम तक यात्रियों की भीड़ लगी रही.