नीट पेपर लीक मामले को लेकर सांसद सुधाकर सिंह ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के नेतृत्व में ही सारी गड़बड़ी हुई है और निष्पक्ष जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज के माध्यम से जांच होनी चाहिए. सुधाकर सिंह ने सरकार पर धोखाधड़ी करने वालों को बचाने का आरोप लगाया और कहा कि लंबे समय से लोग बेईमानी कर रहे हैं, लेकिन इस बार यह पकड़े गए हैं. तेजस्वी यादव पर लगाए जा रहे आरोपों को मामले को डाइवर्ट करने की साजिश बताया. सुधाकर सिंह ने दावा किया कि जब उनकी सरकार थी, तब 5 लाख नौकरियां दी गई थीं और कोई पेपर लीक नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि सरकार गड़बड़ी करती है और विपक्ष पर आरोप लगाती है.