Sushil Modi funeral: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और दिग्गज भाजपा नेता सुशील मोदी का पार्थिव शरीर विशेष विमान से पटना लाया गया है. श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य के कई नेता और आम लोग एयरपोर्ट पर ही मौजूद हैं. एयरपोर्ट पर सभी लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. जिसके बाद सुशील मोदी का पार्थिव शरीर उनके आवास पर लाया जाएगा. वहीं इसके बाद पार्टी कार्यालय में पार्थिव शरीर को रखा जाएगा और फिर पटना के दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा.