राजद नेता तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर नवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना की. उन्होंने मां दुर्गा से प्रार्थना की कि बिहार में "डबल इंजन" की सरकार से जल्द राहत मिले और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी छोड़ दें. पूजा के दौरान तेज प्रताप यादव ने देश और बिहार की स्थिति पर चिंता जताई, कहा कि वर्तमान हालात सही नहीं हैं और जनता सुख-समृद्धि से रहे. उन्होंने भाईचारे और प्रेम का संदेश देते हुए सभी के लिए सुरक्षा और खुशहाली की कामना की. तेज प्रताप ने कहा कि मां दुर्गा से उनकी प्रार्थना है कि बिहार के लोग एक बेहतर सरकार प्राप्त करें.