Tej Pratap Yadav News: बिहार सरकार के वन ,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव सहरसा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान जिले के सौर बाजार प्रखंड के कांप गांव में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मंत्री तेजप्रताप यादव ने वन प्रमंडल सहरसा के विभागीय कार्यों की समीक्षा की साथ ही कांप पंचायत में कई योजनाओं का उद्घाटन और अनावरण किया. इस दौरान मंत्री तेज प्रताप यादव ने कांप गांव में एक सभा को भी संबोधित किया. जिसे सुनने के लिए काफी संख्यां में लोगों की भीड़ जुटी थी. अपने संबोधन से पहले तेज प्रताप यादव ने मंच पर काफी देर तक बांसुरी बजाकर लोगों को सुनाया उसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस बीच सभा मे मौजूद एक व्यक्ति ने उनके पिता लालू प्रसाद यादव को अपना सबसे बड़ा फैन बताया जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने उस व्यक्ति को मंच पर बुला लिया और अपनी कुर्सी पर बैठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसान को मारने का काम किया है मजदूर को खत्म करने का काम किया है लेकिन फिर भी वो अपनी कुर्सी पर बैठा है, लेकिन उसको समझ नही आता है कि हम ऐसे गरीब मजदूर किसान को अपनी कुर्सी पर बैठाने का काम करते हैं.