Bihar Politics: आगे साल यानी कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य का सियासी फिजा बदलने लगी है. हर राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां शुरू हो गई है. कोई फ्री शिक्षा का ऐलान कर रहा है, तो कोई फ्री इलाज का वादा कर रहा है. इसी कड़ी में राज्य से पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बड़ा सियासी दांव चल दिया है. दरअसल, तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि अगर 2025 में हमारी सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री कर दिया जाएगा. देखें वीडियो.