दिल्ली में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरियाणा के नतीजे आश्चर्यजनक हैं, लेकिन लोकतंत्र में जनता ही मालिक है और जनता जिसे चुनती है, उसका स्वागत करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता का फैसला सर्वोपरि है और उसका सम्मान करना आवश्यक है. जम्मू-कश्मीर के परिणामों को एकतरफा बताते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वहां के नतीजे भी उल्लेखनीय हैं. तेजस्वी ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास जताते हुए विपक्षी नेताओं से जनता के फैसले को स्वीकारने की अपील की.