गया में वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. मांझी ने कहा कि राहुल गांधी को हिंदुस्तान के बारे में ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए जो वे अक्सर बोलते हैं. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं, लेकिन पार्लियामेंट में रहकर ही अपनी बातें कहनी चाहिए. घर का भेद बाहर उजागर करना देशद्रोह के समान है." मांझी ने इसे "घर-के-भेदिया लंका ढाहे" वाली बात करार देते हुए कहा कि कोई भी सच्चा देशभक्त ऐसा नहीं करेगा. उन्होंने राहुल गांधी पर देशद्रोही काम करने का गंभीर आरोप लगाया.