हाजीपुर: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाने के केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में वही लोग संविधान बचाने का नारा दे रहे थे, जिन्होंने पहले संविधान को कुचलने का काम किया था. मांझी ने कहा कि जनता को यह जानना चाहिए कि किसने संविधान को नुकसान पहुंचाया था, इसलिए सरकार का यह फैसला बिल्कुल सही है. उन्होंने हाजीपुर में औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण करने से पहले सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात की. निरीक्षण के दौरान पाई जाने वाली कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया.