दरभंगा के डीएमसीएच में चिकित्सकों के द्वारा शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने एवं लगातार बिहार में शराब की बारामदगी के बाद अब बिहार सरकार विपक्ष के साथ-साथ अपने लोगों के भी निशाने पर है. एक तरफ जहां विपक्ष बिहार सरकार पर शराबबंदी कानून को लेकर हमलावर है तो वहीं अब सत्ता पक्ष के लोग की आवाज उठाने लगे हैं. इसी करी में मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से जदयू के पूर्व विधायक नरेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ बोगो सिंह ने अपनी ही सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि बिहार में शराबबंदी सिर्फ कागजों पर सफल है जमीनी हकीकत यह है कि अब लोगों के बेड तक शराब पहुंच रही है. शराब के अवैध कारोबार से की जा रही मोटी कमाई स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ पटना हेड क्वार्टर तक पहुंच रही है और यही वजह है कि जो अमीर लोग हैं वह अमीर होते जा रहे हैं और गरीब और गरीब होते जा रहे हैं . उन्होंने हाल की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता धीरज साहू के घर से साढे तीन सौ करोड़ नगद बरामद किया गया.