पटना में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर जदयू की बड़ी बैठक हो रही है, जिसमें जिला अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. लेकिन बैठक से पहले ही बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव नाराज हो गए. बैठक के लिए जदयू कार्यालय पहुंचे विजेंद्र यादव ने पार्टी नेताओं पर नाराजगी जताई क्योंकि बैठक के पोस्टर से उनकी तस्वीर गायब थी. जब मीडिया ने सवाल किया, तो उन्होंने कहा, "मैं जदयू में नहीं हूं, जब मेरी तस्वीर ही नहीं है, तो मुझे क्यों बुलाया गया?" बैठक में बिहार चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना है.