Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे पटना के पूर्व डीएम मनीष वर्मा ने कल यानी कि 9 जुलाई 2024 को जेडीयू का दामन थाम लिया. खास बात यह कि मनीष वर्मा का नाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में लिया जाता है. ऐसे में उनके सियासी डेब्यू ने राज्य में राजनीतिक हलचल को तेज कर दी है. इसके साथ ही मनीष वर्मा को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है. कोई मनीष वर्मा को नीतीश कुमार का उत्तराधिकारी बता रहा है. तो कोई इसे बिहार की राजनीति का सबसे बड़ा मास्टरस्ट्रोक कह रहा है. ऐसे में यह जानना जरूरी है मानसून के इस मौसम में बिहार की राजनीतिक तपिश को बढ़ाने वाले कौन हैं मनीष वर्मा और इन्हें क्यों कहा जा रहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का उत्तराधिकारी?. देखें वीडियो.