जामताड़ा में शादीशुदा प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पेड़ से घंटों बांधा, फिर किया कुछ ऐसा...
Advertisement

जामताड़ा में शादीशुदा प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पेड़ से घंटों बांधा, फिर किया कुछ ऐसा...

जानकारी के अनुसार, दोनों शादीशुदा हैं एवं बाल-बच्चे दार हैं. फिर भी दोनों में प्रेम प्रसंग करीब 6 महीने से चल रहा है. दोनों आपस में हमेशा मिला करते हैं.

 

महिला एवं पुरुष को ग्रामीणों ने पकड़कर घंटों पेड़ से बांधे रखा.

जामताड़ा: झारखंड के जामताड़ा के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बागबैर गांव में, प्रेम प्रसंग के मामले में महिला एवं पुरुष को ग्रामीणों ने पकड़कर घंटों पेड़ से बांधे रखा. इसके बाद, जब रात को मामले की सूचना थाना प्रभारी रामसरीख तिवारी को हुई तो, उन्होंने ने पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा और महिला एवं पुरुष को थाने ले आए.

जानकारी के अनुसार महिला बॉबी खातून बागबैर के निवासी हैं. जबकि, पुरुष नसरुद्दीन अंसारी अलगडीहा के निवासी है. दोनों शादीशुदा हैं एवं बाल-बच्चे दार हैं. फिर भी दोनों में प्रेम प्रसंग करीब 6 महीने से चल रहा है. दोनों आपस में हमेशा मिला करते हैं.

इसी क्रम में जब सोमवार शाम को बॉबी खातून के घर नसरुद्दीन अंसारी मिलने पहुंचे, तो यहां उन्हें  ग्रामीणों ने देख लिया और देखते ही दोनों को धर दबोचा एवं पेड़ से बांध दिया. वहीं, थाना प्रभारी राम सरीख तिवारी ने बताया कि, दोनों को थाने लाया गया है और पूछताछ की जा रही है.