बिहार : मनचलों ने किया युवती के साथ जबरदस्ती का प्रयास, विरोध करने पर सिर मुड़वाया
पीड़ित मां-बेटी के साथ अत्याचार का सिलसिला यहीं नहीं थमा. आरोपियों नें दोनों को सरेआम गांव में घुमाया भी. आरोपियों में गांव का वार्ड सदस्य भी शामिल है.
Trending Photos

वैशाली : बिहार के वैशाली के भगवानपुर में कुछ मनचलों ने एक युवती के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. इतना ही नहीं विरोध करने पर युवती और उसकी मां के साथ तालिबानी व्यवहार किया गया. आरोपी लड़कों ने दोनों का सिर मुड़वा दिया. इतना ही नहीं दोनों की बेरहमी से पिटाई भी की गई.
पीड़ित मां-बेटी के साथ अत्याचार का सिलसिला यहीं नहीं थमा. आरोपियों नें दोनों को सरेआम गांव में घुमाया भी. आरोपियों में गांव का वार्ड सदस्य भी शामिल है.
इस पूरे मामले में हैरानी की बात यह रही कि गांव में जब मां और बेटी साथ हुए अत्याचार हो रहा था तो इस दौरान गांव के लोग तमाशबीन बने रहे. इस मामले में पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त वार्ड सदस्य खुर्शीद समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित मां और बेटी का कहना है कि पड़ोस के ही रहने वाले मनचलों ने अपनी मनमानी करना चाहा. विरोध करने पर सरेआम अत्याचार की गई. पुलिस ने भी मामले को गंभीर बताया है. साथ ही कहा है कि आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
More Stories