पटना: मदन मोहन झा का BJP पर निशाना, कहा- हम नहीं भूले सरदार पटेल का योगदान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar591216

पटना: मदन मोहन झा का BJP पर निशाना, कहा- हम नहीं भूले सरदार पटेल का योगदान

मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस ने सरदार पटेल के योगदान को कभी तिरस्कृत नहीं किया है. 

झा ने कहा कि कांग्रेस ने सरदार पटेल के योगदान को कभी तिरस्कृत नहीं किया है. (फाइल फोटो)

पटना: सरदार पटेल पर चल रही सियासत पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है.

मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस ने सरदार पटेल को भारत रत्न (Bharat Ratna) दिया और हमने हमेशा उनके योगदान को याद रखा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सरदार पटेल के योगदान को कभी तिरस्कृत नहीं किया है. वहीं, उन्होंने बीजेपी को लेकर कहा कि वो लोग तो हमारे योगदान पर ही सवाल उठाते हैं.

आपको बता कि आज देश के पहले उप प्रधानमंत्री और पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की 144वीं जयंती है.

सरदार पटेल की जयंती पर देश भर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, केंद्र सरकार पूरे देश में सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. 

आपको बता दें कि सरदार पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 नडियाद, गुजरात में हुआ था.

सरदार पटेल  को साल 1991 में देश के सबसे सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न (मरणोपरांत) से नवाजा गया था.

.