Bettiah News: पढ़ाई करने के की उम्र में इश्क का रोग बेतिया के एक 9वीं क्लास के बच्चे हो गया. इश्क की ये बीमारी इस स्टूडेंट पर इस कर हावी हुई की, उसने जहर तक पी लिया. जी हां, एकदम सही और सत्य घटना है. जो बेतिया में काफी चर्चाओं में बना हुआ है. आइए पूरा मामला जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर क्या है और क्यों लड़के ने जहर पिया?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, बेतिया में एक तरफा प्रेम में 9वीं क्लास के छात्र ने जहर पी लिया है. प्रेम प्रसंग में छात्र ने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. जहर पीने वाला लड़का 9वी क्लास का छात्र बताया जा रहा है. नरकटियागंज के जयमंगलापुर गांव की घटना है. 


जहर पीकर सुसाइड करने की कोशिश करने वाले छात्र के बारे में बताया जा रहा है कि वह गांव की एक लड़की से एकतरफा प्यार करता था. लड़की ने लड़के से तीन महीने पहले से बात करना बन्द कर दिया था. इसके बाद लड़का काफी बेचैन रहने लगा था. 


बताया जा रहा है कि लड़के ने सोमवार की देर शाम जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. परिजन देर रात्रि उसे लेकर नरकटियागंज अस्पताल पहुंचे, जहां लड़के की स्थिति नाजुक हो गई. इसके वहां से उसे बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. 


यह भी पढ़ें:'मुझे छोड़कर आखिर तुमने क्या पाया...?' अंजना सिंह का एक्स पति के सामने छलका दर्द!


सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. छात्र के पिता ने बताया कि वह गांव की एक लड़की से प्रेम करता था. वह तीन महीना से बात करना बन्द कर दी थी, जिसके बाद वह सोमवार की देर शाम जहर पी लिया है स्थिति नाजुक है इलाज चल रहा है.


रिपोर्ट: धनंजय द्विवेदी


यह भी पढ़ें:डायबिटीज, कैंसर जैसी बीमारियों की फ्री में हो रही जांच, हेल्थ-वेलनेस सेंटर बना वरदान


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!