Lakhisarai Latest News: लखीसराय में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ग्रामीणों के लिए वरदात साबित हो रहा है. तेतरहट हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ग्रामीणों की बीमारियों की मुफ्त में स्क्रीनिंग हो रही है.
Trending Photos
Lakhisarai News: ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की शुरूआत की है. जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड स्थित तेतरहट हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहा है. तकरीबन 21 हजार की आबादी को इस सेंटर पर 12 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं और 14 प्रकार की जांच सुविधाएं नि: शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं.
तेतरह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सीएचओ प्रीति कुमारी ने बताया कि सेंटर पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों की जांच, परिवार नियोजन, बुजुर्गों और मानसिक रोगियों का इलाज. साथ ही हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग की सुविधाएं मिल रही हैं. हर दिन यहां ओपीडी में करीब 35 मरीजों का इलाज होता है.
वहीं सिविल सर्जन डॉ. विनोद प्रसाद सिन्हा ने कहा कि ग्रामीणों को उनके घर के पास ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस केंद्र की स्थापना की गई है. इससे मजदूर वर्ग को काम छोड़कर इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ता.
यह भी पढ़ें:'मैं 2025 के चुनाव में...', पॉलिटिक्स में एंट्री पर खान सर ने सब कर दिया साफ
सिविल सर्जन ने बताया कि ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहे इस सेंटर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) का स्टेट लेवल सर्टिफिकेट मिला है. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर का भी राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) सर्टिफिकेट मिलने की उम्मीद जताई.
रिपोर्ट: राज किशोर मधुकर
यह भी पढ़ें:अस्पताल से छुट्टी के बाद आया खान सर का रिएक्शन, परीक्षा रद्द करने पर क्या कहा?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!