बेतिया: बिहार के बेतिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक थानाध्यक्ष की मौत हो गईं. जिसके बाद पुलिस महकमे में अफरा तफरी मच गया. पूरा मामला मटियरिया थाना की है. जहां पदस्थापित थानाध्यक्ष अंकित दास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. हालांकि बेतिया लाइन DSP देवानंद राउत ने हार्ट अटैक से मौत की संभावना जताई है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही थानाध्यक्ष के मृत्यु के सही कारणों का खुलासा होगा. बताया जा रहा है की शनिवार को देर रात अचानक सब इंस्पेक्टर अंकित कुमार दास की तबियत बिगड़ी जिसके बाद आनन फानन में उन्हें रामनगर पीएचसी लाया गया, इसी दौरान दारोगा की मौत हों गईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतक 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर अंकित कुमार दास बेतिया पुलिस जिला के मटियरिया थानाध्यक्ष के तौर पर कार्यरत थे. वो किशनगंज जिला के रहने वाले थे. इधर रामनगर पीएचसी में चिकित्सक ने बताया कि यहां आने से पहले ही सब इंस्पेक्टर की मौत हो चुकी थी. बेतिया लाइन डीएसपी देवानंद राउत ने थानाध्यक्ष के मौत की पुष्टि की है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया GMCH भेज दिया गया है. बता दें कि मृत थानाध्यक्ष अंकित कुमार दास के दो बच्चे और पत्नी उनके साथ रहते थे. सब इंस्पेक्टर किशनगंज ज़िले के रहने वाले थे. अब बेतिया पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है जिससे मृत्यु के सही कारणों का खुलासा हों सकेगा.


ये भी पढ़ें- Bihar News: रक्सौल में 3 करोड़ से ज्यादा के ई सिगरेट जब्त, दिल्ली-मुंबई में खपाने की थी तैयारी


बताया जा रहा है कि शनिवार की रात्रि 10 बजे अंकित कुमार दास खाना खाकर टहल रहे थे, तभी अचानक तबीयत उनकी बिगड़ गई.सब इंस्पेक्टर की मौत के बाद पूरे पुलिस महकमे में मातम का माहौल है. वहीं मृतक थानाध्यक्ष के परिजनों को मृत्यु के बारे में सूचना दे दी गई है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.


इनपुट- धनंजय द्विवेदी


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!