पिंक ब्लेजर और लग्जरी हैंडबैग...WPL ऑक्शन में स्टाइलिश लुक में नजर आईं नीता अंबानी, महंगी इतनी कि खरीद लेंगे कार
Advertisement
trendingNow12559959

पिंक ब्लेजर और लग्जरी हैंडबैग...WPL ऑक्शन में स्टाइलिश लुक में नजर आईं नीता अंबानी, महंगी इतनी कि खरीद लेंगे कार

Nita Ambani Stylish Look: नीता अंबानी के हर लुक में एक खास टच होता है, और इस बार भी उन्होंने अपने स्टाइल को लग्जरी एक्सेसरीज से और खास बनाया. उनके पूरे लुक को सबसे खास बनाया उनके पिंक हैंडबैग ने जो Goyard ब्रांड का है.

पिंक ब्लेजर और लग्जरी हैंडबैग...WPL ऑक्शन में स्टाइलिश लुक में नजर आईं नीता अंबानी, महंगी इतनी कि खरीद लेंगे कार

Nita Ambani Handbag Price: ड्रेसिंग सेंस और कीमती गहनों के प्रति अपने लगाव के लिए जानी जाने वाली नीता अंबानी ने एक बार फिर अपने स्टाइलिश और एलिगेंट लुक से सबका ध्यान खींचा है. महिला प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन में बेंगलुरु में वह पिंक ब्लेजर और एक शानदार लग्जरी हैंडबैग के साथ पहुंचीं. 

WPL ऑक्शन में पहुंचीं नीता अंबानी पेस्टल पिंक शेड के ब्लेजर लुक में नजर आईं. इसे उन्होंने एक सिंपल वाइट टैंक टॉप और हाई-वेस्ट फ्लेयर्ड जींस के साथ पेयर किया हुआ था. इस ब्लेजर पर 'M' का कस्टम लोगो था, जो मुंबई इंडियंस को रिप्रजेंट करता है. 

नीता अंबानी के हर लुक में एक खास टच होता है, और इस बार भी उन्होंने अपने स्टाइल को लग्जरी एक्सेसरीज से और खास बनाया. वो डायमंड स्टड इयररिंग्स, हार्ट-शेप पेंडेंट, एक वाइट वॉच और न्यूड स्टिलेटो हील्स पहनी हुईं थीं. उनके पूरे लुक को सबसे खास बनाया उनका पिंक हैंडबैग ने जो Goyard ब्रांड का है.

हैंडबैग की कीमत चौंका देगी

नीता अंबानी का यह लग्जरी हैंडबैग न सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि इसकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. HT की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Goyard ब्रांड का यह बैग, जिसमें पिंक और वाइट कैनवस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, करीब 12,000 डॉलर यानी लगभग 10,02,000 रुपये का है. इस बैग ने उनके पूरे लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया.

WPL की नीलामी में सिमरन शेख सबसे महंगी खिलाड़ी

मुंबई की क्रिकेटर सिमरन शेख महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की रविवार को हुई नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं जिन्हें गुजरात जाइंट्स ने एक करोड़ 90 लाख रुपये में खरीदा. जबकि अनुभवी भारतीय खिलाड़ी स्नेह राणा पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई. पांच टीम अगले साल के डब्ल्यूपीएल के लिए अपनी टीमों को अंतिम रूप देने के लिए 120 खिलाड़ियों के पूल में से 19 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जुटी थी.

Trending news