बेतिया में 301 पंचायतों में शुद्ध पेयजल की जांच, हर घर नल जल योजना से मिलेगा सभी को पानी

बेतिया जिला के 301 पंचायतों में हर घर नल जल योजना से शुद्ध पेयजल की जांच की गई है. जिला के 301 पंचायतों में योजना के क्रियान्वयन की क्वालिटी की जांच की गई है, जिस सेंटर से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है, तकनीकी खराबी है उसे बहुत जल्द दूर कर किया जायेगा.

Thu, 21 Nov 2024-11:20 am,
1/7

तकनीकी खराबी है उसे बहुत जल्द दूर कर किया जायेगा

बेतिया जिला के 301 पंचायतों में हर घर नल जल योजना से शुद्ध पेयजल की जांच की गई है. जिला के 301 पंचायतों में योजना के क्रियान्वयन की क्वालिटी की जांच की गई है, जिस सेंटर से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है, तकनीकी खराबी है उसे बहुत जल्द दूर कर किया जायेगा. 

2/7

शुद्ध पेयजल आपूर्ति का मार्ग साफ

ग्रामीण क्षेत्रों में अब निर्बाध रूप से शुद्ध पेयजल आपूर्ति का मार्ग साफ हो गया है. जिन ग्रामीण क्षेत्रों में जिस सेंटर पर सधारण रूप से तकनीकी खराबी है उसे एक सप्ताह में दुरस्त करा पेयजल ग्रामीणों को आपूर्ति की जाएगी.

3/7

ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जलापूर्ति योजनाओं का सर्वेक्षण

प्रधान सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के निर्देश पर जिलाधिकारी पश्चिम चम्पारण ने एक साथ 301 पंचायतों में नल जल योजना की जांच कराई. ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जलापूर्ति योजनाओं का सर्वेक्षण कराया गया है. एक साथ 301 पंचायतों के जांच कराने के लिए टीम बनाई. जिसमें जिला स्तरीय अनुमंडल स्तरीय प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और पर्यक्षकों को शामिल किया गया है.

4/7

शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी

ये टीम निर्देश के आलोक में आवंटित पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना की जमीनी हकीकत जांच कर पेयजल ऐप पर अपलोड करेंगे, जिसके बाद उक्त पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए वहां टीम जाएगी. यहां की समस्याओं को दूर कर ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारू रूप से हर घर नल जल योजना से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी.

5/7

बोरिंग की स्थिति क्या है?

जांच के क्रम में टीम को योजना की स्थिति क्या है? स्वीकृत योजना की कुल गृह संयोजन की संख्या क्या है? गृह संयोजन उपलब्ध कराए गए परिवारों की संख्या क्या है? परिवारों की संख्या जिन्हें अधिकतम जलापूर्ति दी जा रही है. प्रतिदिन कितनी बार जलापूर्ति की जा रही है. बोरिंग की स्थिति क्या है? पंप मोटर की स्थिति क्या है? स्टार्टर तार और पैनल की स्थिति क्या है? विद्युत मोटर कार्यरत है या नहीं?

6/7

पाइपलाइन और बल्ब की स्थिति क्या है?

आईओटी की स्थिति क्या है? पाइपलाइन और बल्ब की स्थिति क्या है? पंप हाउस की स्थिति क्या है? स्टील स्ट्रक्चर या टावर की स्थिति कैसी है? इन तमाम बिंदुओं पर जांच टीम को जांच कर प्रतिवेदन को ऐप पर अपलोड करना है.

7/7

नल जल योजना से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति

बता दें कि जिला में कई दर्जन गांवों में तकनीकी खराबी के कारण महीनों से नल जल योजना से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रहा है. जिला प्रशासन की इस पहल से अब ग्रामीण क्षेत्रों में यह उम्मीद जाग उठी है कि बहुत जल्द गांवों में लगे नल जल योजना से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति मिल सकेगी.

रिपोर्ट: धनंजय द्विवेदी

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link