Bagaha News: बिहार में कड़ाके की ठंड और सर्द पछुआ हवाओं के बीच आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लिहाजा सरकार की ओर से बेसहारा लोगों के लिए अस्थायी आश्रय स्थल का सार्वजनिक क्षेत्रों में निर्माण कराया गया है. जहां सर्दी की सितम के बीच जरूरतमंद लोगों के ठहरने के लिए टेंट लगाकर बेड समेत बिछावन और कंबल के साथ शौचालय, पानी और अलाव की व्यवस्था की गई है. जो 25 फरवरी तक जारी रहेगा. इसमें खास बात यह है कि इस अस्थायी आश्रय स्थल पर अलग-अलग पुरुष और महिला वार्ड बनाए गए हैं, जिसमें 15-15 सेपरेट बेड लगाए गए हैं. जो सर्द रातों में बेसहारा यात्रियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. यही वजह है कि यात्री सरकार और प्रशासन की तारीफ कर उनका शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे हैं. दरअसल हाड़ कपांति ठंड में सर्द पछुआ हवाओं के बीच पारा लुढ़ककर निचे गिर रहा है. दिन में घने कोहरे और कुहासा से लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही हैं. विजिबिलिटी कम होने से दिन में भी सड़क पर लाइट जलाकर वाहन चलते देखे जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोल्ड वेव का टॉर्चर
आम दिनों के तर्ज पर सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा है, तो वहीं काली अंधेरी रात में भीषण ठंड के बीच पारा गिरने से कोल्ड वेव का टॉर्चर लोगों को सहन करना पड़ता है. लिहाजा पहली बार दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की ओर से यात्रियों और राहगीरों को ठहरने की मुकम्मल व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचने में ट्रेन और बस में सवार होने तक किसी तरह का कोई दिक्कत न हों. 


ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather Today: झारखंड में ठंड ने तोड़े सभी रिकॉर्ड! तापमान में भारी गिरावट, इन जिलों में अलर्ट जारी


बताया जा रहा है कि NH 727 गोरखपुर- बेतिया मुख्य सड़क किनारे अनुमंडल अस्पताल चौक समेत बगहा रेल्वे स्टेशन पर योजना के तहत दो स्थायी आश्रय स्थल चयनित कर चलन्त रैन बसेरा बनाया गया है. जिसमें 15 महिला और 15 पुरुष बेड का इंतजाम किया गया है. 


आश्रय केंद्र में लोगों को रहने सहने की व्यवस्था के साथ-साथ शुद्ध पेयजल और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं. इतना ही नहीं शहर के कई सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाकर ठंड से बचाव के उपाय किए गए हैं. जिसकी निगरानी में नगर प्रशासन की कई टीमें मुस्तैद की गई है.


मौसम विभाग का अलर्ट 
बता दें कि मौसम विभाग नें 14 जनवरी तक सर्द हवाओं के साथ कोहरे के बीच ठंड और अधिक बढ़ने का अनुमान लगाया है. लिहाजा प्रशासन और सरकार नें इस आपदा की घड़ी में लोगों को सतर्क रहने के साथ-साथ लोगों से बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. 


ये भी पढ़ें: Bihar Weather Today: बिहार वाले हो जाएं सावधान! इन 18 जिलों में ठंड से ठिठुर जाएंगे लोग, अलर्ट जारी


एहतियातन प्राइमरी और मिडिल स्कूल बंद कर दिए गए हैं, फिर भी कुछ लोग हर रोज अपने घरों से बाहर निकलकर रोजी रोटी और कारोबार को लेकर ट्रेनों और बसों से यात्रा करने को मजबूर हैं. ऐसे में बेसहारा लोगों में यात्रियों के लिए यह अस्थायी आश्रय स्थल वास्तव में क्षणिक सहारा का केंद्र बन गया है. 


इनपुट - इमरान अजीज 


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!