276 नए मामलों के साथ बिहार में 12140 पर पहुंचा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ
Advertisement

276 नए मामलों के साथ बिहार में 12140 पर पहुंचा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना के 8765 मरीज स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं. पिछले दिनों कोरोना के 403 नए मामले मिले थे जबकि अब तक 90 लोगों की मौत हो गई है.

276 नए मामलों के साथ बिहार में 12140 पर पहुंचा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 12 हजार के पार चली गई है. सोमवार को कोरोना के 276 नए मामले मिले हैं जिसके साथ ही बिहार में कोरोना के अब तक 12140 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना के 8765 मरीज स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं. पिछले दिनों कोरोना के 403 नए मामले मिले थे जबकि अब तक 90 लोगों की मौत हो गई है.

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब तेजी से बढ़ने लगी है. साथ ही कोरोना पीड़ित मरीजों अब जान भी गंवाने लगे हैं. एक अच्छी बात यह है कि बिहार में रिकवरी रेट भी काफी अच्छी है. बिहार में अब तक मिले आंकड़ों के अनुसार रिकवरी रेट 73.90 फीसदी है.

बिहार में कोरोना से अब तक 8765 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर लौट चुके हैं. हालांकि बिहार में कोरोना टेस्टिंग कैपेसिटी भी बढ़ाई गई है. बिहार सरकार ने जल्द ही इसे 15000 हजार करने का लक्ष्य रखा है.

बिहार में पिछले दिनों कोरोना के 6799 सैंपल्स जांचे गए हैं. इस तरह से अब तक बिहार में 257896 कोरोना सैंपल्स की जांच हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.