झारखंड में 2089 पर पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 672 एक्टिव मामले
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar699471

झारखंड में 2089 पर पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 672 एक्टिव मामले

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2089 पर पहुंच चुकी है. हालांकि झारखंड में फिलहाल एक्टवि केसों की संख्या 672 ही है. 1406 मरीज अब तक रिकवर कर चुके हैं तो वहीं 11 की मौत हो गई है. झारखंड में कोरोना के सबसे अधिक मामले सिमडेगा में मिले हैं.

झारखंड में 2089 पर पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 672 एक्टिव मामले.

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2089 पर पहुंच चुकी है. हालांकि झारखंड में फिलहाल एक्टवि केसों की संख्या 672 ही है. 1406 मरीज अब तक रिकवर कर चुके हैं तो वहीं 11 की मौत हो गई है.

झारखंड में कोरोना के सबसे अधिक मामले सिमडेगा में मिले हैं. सिमडेगा में कोरोना के 300 मामले मिले हैं जिसमें से 197 मरीजों की रिकवरी हो चुकी है. हालांकि इस दौरान एक की मौत भी हो गई है. इसके बाद रांची में 193 संक्रमितों में से 136 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर लौट चुके हैं तो वहीं 4 की मृत्यु भी हो चुकी है.

झारखंड के हजारीबाग में 162 में से 115 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि एक की मौत भी हुई है. वही धनबाद में 114 में से 109 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 

गिरिडीह में कोरोना के 53 मामले मिले थे जिसमें से 50 की रिकवरी हो चुकी है और 1 की मौत भी हो गई है. बोकारो में 29 में से 27 मरीज रिकवर कर चुके हैं और 2 की मौत भी हो गई है. कोडरमा में 152 कोरोना संक्रमितों में से 77 मरीज स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं तो वहीं 1 की मौत हो गई है.