बिहार: दो बच्चों समेत महिला की नृंशस हत्या, सुसराल वालों पर लगा यह आरोप
Advertisement

बिहार: दो बच्चों समेत महिला की नृंशस हत्या, सुसराल वालों पर लगा यह आरोप

मृतक महिला के भाई ने कहा कि दहेज में प्लेटिना बाइक दिया गया था, लेकिन नवविवाहिता के पति उस बाइक से संतुष्ट नहीं था और अपाचे बाइक दहेज में देने के लिए नवविवाहिता पर दबाव बना रहा था.

महिला की नृशंस हत्या कर दी गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बेतिया: बिहार के बेतिया में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां नरकटियागंज शिकारपूर थाना क्षेत्र के कवलाची में दो बच्चा एवं महिला को दहेज के कारण नृशंस हत्या कर जला दिया गया.

वहीं, पीड़ित पक्ष का आरोप है कि नवविवाहिता के साथ उसके दो बच्चे को सुसराल पक्ष के लोगों ने मौत के घाट उतार दिया. साथ ही ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके के लोगों को बिना सूचना दिए ही शव को नदी के किनारे जला रहे थे.

इसके बाद परिजन सूचना मिलने पर नदी के किनारे जल रहे शव के पास पहुंचे और शिकारपुर थाने को मामेली की सूचना दी. वहीं, मृतक के भाई कृष्णा बेदर्दी ने कहा कि दहेज के चलते ससुराल पक्ष के लोग हमेशा तंग करते थे.

मृतक महिला के भाई ने कहा कि दहेज में प्लेटिना बाइक दिया गया था, लेकिन नवविवाहिता के पति उस बाइक से संतुष्ट नहीं था और अपाचे बाइक दहेज में देने के लिए नवविवाहिता पर दबाव बना रहा था.

इसके बाद दहेज में अपाचे बाइक नहीं देने के कारण नवविवाहिता (25 साल) के साथ ढाई साल की बच्ची एवं एक साल के बच्चे की हत्या कर दी गई. परिजनों का कहना है कि नवविवाहिता के गर्दन पर कटने का निशान है. वहीं, पुलिस ने अधजले शव को अपने कब्जे में ले लिया है.