महिला रेलकर्मी सीख रही आत्मरक्षा के गुर, कराटे प्रशिक्षण से बन रही सबल
Advertisement

महिला रेलकर्मी सीख रही आत्मरक्षा के गुर, कराटे प्रशिक्षण से बन रही सबल

अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं को कई बार विकट और संकट से भरे परिस्थिति से गुजरना पड़ता है, इन समस्याओं से किस प्रकार लड़ते हुए खुद को बचाया जाए, इसको लेकर महिलाओं कराटे के गुर सिखाए जा रहे हैं.

कराटे का प्रशिक्षण ले रही हैं महिलाएं.

चक्रधरपुर: महिला दिवस (Womens Day) को लेकर झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में कई कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. चक्रधरपुर रेल मंडल ने पूरा सप्ताह महिला रेल कर्मियों को समर्पित कर रखा है.

इसी क्रम में चक्रधरपुर के रेलवे महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) सभागार में महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं. महिलाओं को कराटे का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वयं की रक्षा खुद से करने का जोश भरा जा रहा है. 

अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं को कई बार विकट और संकट से भरे परिस्थिति से गुजरना पड़ता है, इन समस्याओं से किस प्रकार लड़ते हुए खुद को बचाया जाए, इसको लेकर महिलाओं कराटे के गुर सिखाए जा रहे हैं.

बता दें कि चक्रधरपुर के कराटे एकेडमी के प्रशिक्षक महिला रेलकर्मियों को सबल बनाने में जुटे हैं. चक्रधरपुर रेल मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी ने कहा कि हाल के दिनों में रेलवे में महिला कर्मियों की संख्या बढ़ी है. आज रेलवे के हर विभाग में महिलाकर्मी हर पोस्ट पर नजर आती है.

उन्होंने कहा कि महिला कर्मियों को बराबर का हक देना और उन्हें बेहतर परिवेश में काम कराकर उन्हें सुरक्षित होने का अहसास दिलाना रेलवे का लक्ष्य है. ताकि रेलवे में महिलाओं का विश्वास बढे और ज्यादा से ज्यादा महिलाएं रेलवे में कार्य करने के लिए आगे आएं.