झारखंड में करंट लगने से मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Advertisement

झारखंड में करंट लगने से मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. 

करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेदिनीनगर: झारखंड के पलामू जिले के पांकी थानान्तर्गत दुबे गांव में रविवार को एक घर में रंग रोगन का कार्य कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस सूत्रो ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मजदूर सुखबीर मिस्त्री (34) प्रेम सोनी के आवास में रंग-रोगन का काम कर रहा था.

इसी दौरान दीवार में सटे बिजली के खुले तार से उसका हाथ छू गया और इससे लगे बिजली के झटके से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. 

वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है और  परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. जबकि जिस घर में सुखबीर मिस्त्री की मौत हुई वहां भी लोग काफी सदमें में हैं. किसी को उम्मीद नहीं थी कि इस तरह की घटना अचानक घट जाएगी. हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

(इनपुट-भाषा)