World Cup 2023: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने की हिटमैन की तारीफ, कहा-'वनडे फॉर्मेट के बादशाह हैं रोहित शर्मा'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1912346

World Cup 2023: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने की हिटमैन की तारीफ, कहा-'वनडे फॉर्मेट के बादशाह हैं रोहित शर्मा'

World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के बेहतरीन प्रदर्शन और कपिल देव के 40 साल पूराने रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद हर तरफ उन्हीं की ही चर्चा है. अब इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का भी नाम जुड़ चुका है.

World Cup 2023: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने की हिटमैन की तारीफ, कहा-'वनडे फॉर्मेट के बादशाह हैं रोहित शर्मा'

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अपना दूसरा मुकाबला कल (11 अक्टूबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला. इस मैच में टीम इंडिया ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते जीत दर्ज की. जीत का पूरा श्रैय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को जाता है, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 134 रनों की बेहतरीन पारी खेली. 

रोहित शर्मा ने तोड़ा कपिल देव का 40 पुराना रिकॉर्ड 
बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में रोहित ने केवल 63 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. यह अब तक विश्व कप में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड है. साथ ही हिटमैन ने महान कपिल देव द्वारा बनाए गए 40 साल पहले के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. रोहित की 84 गेंदों में 131 रन की पारी, जो इस प्रारूप में उनका 31वां शतक भी है. इस पारी ने उन्हें वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने वाला खिलाड़ी भी बना दिया और सचिन तेंदुलकर के छह शतक के लंबे समय से चले आ रहे विश्व रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. 

भारत बनाम अफगानिस्तान के मैच में हिटमैन ने तोड़े कई रिकॉर्ड 
रोहित शर्मा के शानदार रिकॉर्ड-तोड़ शतक के बाद भारत ने विश्व कप में अफगानिस्तान पर आठ विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के बाद हर तरफ 'हिटमैन' की ही चर्चा है. अब इस कड़ी में पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का नाम भी जुड़ गया है. 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने की रोहित शर्मा की तारीफ 
चोपड़ा ने जियो सिनेमा के दैनिक स्पोर्ट्स शो 'आकाशवाणी' पर कहा, "रोहित ने छक्का मारना बहुत आसान बना दिया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं मिलता. रोहित शर्मा एक बेस्ट वनडे खिलाड़ी हैं. जब भी वह शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो मैच हमेशा एक तरफा होता है.''

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- NZ vs BAN: बांग्लादेश का ये खिलाड़ी दिलाएगा ज्यादा अंक, बनाएं ड्रीम टीम का कप्तान