दरअसल, जब ट्रेन प्लेटफॉम पर आई तो वह युवक नहीं चढ़ा, लेकिन जैसे ही ट्रेन ने स्पीड पकड़ी तो. उसने चढ़ने का प्रयास किया और अनियंत्रित होकर ट्रेन के पहिए के नीचे आ गया. इससे उसकी मौत हो गई
Trending Photos
आरा: दानापुर-आरा रेलखंड के आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक स्थित शौचालय के पास, पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मृतक आरा से पटना जा रहा था
दरअसल, जब ट्रेन प्लेटफॉम पर आई तो वह युवक नहीं चढ़ा, लेकिन जैसे ही ट्रेन ने स्पीड पकड़ी तो, उसने चढ़ने का प्रयास किया और अनियंत्रित होकर ट्रेन के पहिए के नीचे आ गया. इससे उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, मृतक अगियाव प्रखंड का रहने वाला था. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बताया जा रहा है कि युवक अगियाव से रोजाना आरा पढ़ने के लिए जाता था. वहीं, घटना की जानकारी होते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.