यशवंत सिन्हा ने खुद को बताया `भीष्म` तो बीजेपी बोली, `वह कौरवों की तरफ हैं`
भाजपा ने गुरुवार को कहा कि उसके वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ‘‘भ्रष्ट और गरीब विरोधी’’पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के सहयोगी के तौर पर काम कर रहे हैं.
नई दिल्ली : भाजपा ने गुरुवार को कहा कि उसके वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ‘‘भ्रष्ट और गरीब विरोधी’’पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के सहयोगी के तौर पर काम कर रहे हैं.भाजपा ने यह दावा करने के लिए कि सिन्हा को अर्थव्यवस्था पर उनके इनपुट कहां से मिल रहे हैं, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर उनके द्वारा की गई टिप्पणियों का उल्लेख किया.
'यह पता लग गया कि उन्हें ज्ञान कहां से प्राप्त हो रहा है'
भाजपा प्रवक्ता अनिल बलूनी ने पूर्व वित्त मंत्री सिन्हा के खिलाफ खुलेआम मोर्चा खोलते हुए कहा कि उनका यह कहना कि वह भीष्म की तरह हैं, यह स्वीकार करना भी है कि वह कौरवों की तरफ हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह आज स्पष्ट हो गया है कि उन्हें उनका ज्ञान कहां से प्राप्त हो रहा है. कांग्रेस के एक नेता के कार्यक्रम में उनका मौजूद रहना यह दिखाता है कि उनके अर्थशास्त्र को कौन प्रभावित कर रहे हैं. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.’’’
बात दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी कि कुछ लोग महाभारत के एक अन्य पात्र शल्य की तरह निराशावाद फैला रहे हैं, सिन्हा ने इस पर जवाब देते हुए कहा था कि वह भीष्म की तरह हैं और वह अर्थव्यवस्था का चीरहरण नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़ें : वित्त मंत्री अरुण जेटली सभी को गरीब बनाने पर तुले हैं: BJP नेता यशवंत सिन्हा
'वह महाभारत के शिशुपाल की तरह काम कर रहे हैं'
भाजपा के एक अन्य प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने कहा कि सिन्हा स्वयं को एक सर्वजानकार अर्थशास्त्री होने का दावा करते हैं लेकिन वह एक वित्त मंत्री के तौर पर अपने विनाशकारी प्रदर्शन को सुविधापूर्वक ढक रहे हैं जब उन्होंने भारत का सोना विदेश में गिरवी रख दिया था.
राव ने कहा कि वह भ्रष्ट, मंहगाई बढ़ाने वाली, गरीब विरोधी और विनाशकारी आर्थिक शासन वाली केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के समर्थक बन गए हैं. अपने अगले रोजगार पाने के लिए उन्हें कांग्रेस के तौर पर एक नया सहयोगी मिल गया है. उन्होंने सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह महाभारत के शिशुपाल की तरह काम कर रहे हैं और उनके निजी हमले ‘‘सहिष्णुता के बिंदु पर पहुंच रहे हैं.’’