नई दिल्ली: लोकसभा में बीजेपी के एक सांसद ने देश में बढ़ती आबादी को एक गंभीर संकट बताते हुए केंद्र सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Act) बनाने की मांग की. शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए बीजेपी (BJP) सांसद संजय सेठ ने कहा कि देश में बढ़ती आबादी बड़ा संकट बनती जा रही है. ऐसे में सरकार को देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना चाहिए.


'देश में दो बच्चों की पॉलिसी लाई जानी चाहिए'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि सरकार को देश में दो बच्चों की पॉलिसी (Population Control Act) लानी चाहिए. इस पॉलिसी में दो बच्चों से ज्यादा पैदा करने वालों पर सरकारी सुविधाएं देने और चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध का प्रावधान होना चाहिए. वहीं बीजू जनता दल ( BJD) सांसद अनुभव मोहंती ने देश में बढ़ते तलाक के मामलों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इसके कारण बच्चों की देखभाल के दायित्व से जुड़े मामले बढ़ते जा रहे हैं.


'तलाक के बढ़ते मामलों का हल निकालें'


उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले अदालत के एक फैसले में तलाक के मामलों में बच्चों की देखभाल का साझा दायित्व (शेयर्ड पैरेंटिंग) की बात कही गई.  लेकिन इस पर अमल नहीं किया जा रहा है. माहंती ने कहा कि ऐसे मामलों का हल निकाला जाना चाहिए.


'हैदराबाद में होने चाहिएं IPL के मैच'


टीआरएस (TRS) के जी रंजीत रेड्डी ने हैदराबाद को आईपीएल के आयोजन स्थल के रूप में नहीं चुने जाने का मुद्दा उठाया और इसे शामिल करने की मांग की. शिवसेना के श्रीरंग अप्पा वारने ने महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों का मुद्दा उठाया और केंद्र सरकार से राज्य को अधिक संख्या में कोविड वैक्सीन देने की मांग की. उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का भी टीकाकरण करने की मांग की.


LIVE TV